Google blog post

Wednesday, 29 January 2025

CG तेंदुआ कों पकड़ने भिलाई स्टील प्लांट् पहुंचे वन अफ़सार

 

CG : तेंदुए को पकड़ने भिलाई स्टील प्लांट पहुंचे वन अफसर…

दुर्ग। भिलाई स्टील प्लांट के बीआरएम के पास शिपिंग साइड में पटरी के पास से गुजरते हुए तेंदुए का वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर कर्मचारियों में दहशत में हैं। यह वीडियो कल रात 1 बजे का बताया जा रहा है जब नाइट शिफ्ट में बीएसपी कर्मी और ठेका श्रमिक काम कर रहे थे। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाया और प्रबंधक तक पहुंचा।

हालांकि अब तक बीएसपी प्रबंधन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि यह वीडियो प्लांट के अंदर का ही है। लेकिन कल मैत्री बाग प्रबंधन की टीम सुबह बीआरएम पहुंचेगी और वहां तेंदुए की तलाश करेगी।

बता दे कि बीएसपी के भीतर 235 किलोमीटर से ज्यादा के एरिया में रेलवे ट्रैक बिछा हुआ है। प्लांट में किस पटरी के पास से लेपर्ड गुजर रहा है, वह भी सही तौर पर कहा नहीं जा सकता है।

Page 1 of 51235

Comments System

Best

SPOTLIGHT SENTRAL

CG तेंदुआ कों पकड़ने भिलाई स्टील प्लांट् पहुंचे वन अफ़सार

  CG : तेंदुए को पकड़ने भिलाई स्टील प्लांट पहुंचे वन अफसर…   2025-01-29 0  676  1 minute read Cash out now... or Risk one more Pump? दुर्ग। भ...

Powered by Blogger.
https://pradeepsinghrajput36.blogspot.com