Google blog post

Showing posts with label India vs Pakistan story. Show all posts
Showing posts with label India vs Pakistan story. Show all posts

Thursday, 10 August 2023

, सीमा ने छोड़ा सचिन का घर, सब से बनाई दूरी


 
Monda




सीमा और सचिन की लवस्टोरी में लगा ग्रहण, सीमा ने छोड़ा सचिन का घर, सब से बनाई दूरीनई दिल्ली(उत्तम हिन्दू न्यूज)- पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर को लेकर हर दिन नया मोड आ रहा हैं। वहीं बसचिन के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही सीमा हैदर अब उससे दूर हो गई है। जानकारी के अनुसार सीमा हैदर ने अपने प्रेमी सचिन मीणा का घर छोड़ दिया है। वह अब सचिन का घर छोड़कर गांव के ही दूसरे घर में रह रही है। यह घर किसी और का नहीं बल्कि सचिन के ही जानकार का है। सीमा ने सचिन के साथ ही ससुर और परिवारवालों से भी दूरी बना ली है।

जानकारी के अनुसार सीमा हैदर ने सचिन के घर पर मौजूद मीडिया और लोगों की भीड़ के चलते वहां से दूर हो गई है। क्योंकि सचिन के घर पर लोग सीमा हैदर के साथ फोटो खिंचाने के लिए जमा होते थे। इस बात को लेकर सीमा समेत घर के बाकी लोग काफी परेशान चल रहे थे। वहीं, अब सचिन के घर से सीमा हैदर के दूर होने पर अब लोग तरह-तरह की बाते भी कर रहे हैं। क्योंकि लोग सचिन के घर पर सीमा हैदर से मिलने जा रहे हैं तो उन्हें वह नहीं मिल रही है।

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर से यूपी एटीस ने पूछताछ की है। बिना वीजा और पासपोर्ट के सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत आई थी। इसको लेकर सीमा हैदर पर कई तरह की शंकाए पैदा हो रही थीं। कुछ लोग कह रहे थे कि सीमा हैदर पाकिस्तान की जासूस है। इसके चलते यूपी एटीस ने सीमा हैदर से कई राउंड की पूछताछ की है, हालांकि, यूपी एटीएस को पूछताछ में सीमा हैदर के जासूस होने को कोई कनेक्शन का पता नहीं चला है।


Comments System

Best

SPOTLIGHT SENTRAL

CG तेंदुआ कों पकड़ने भिलाई स्टील प्लांट् पहुंचे वन अफ़सार

  CG : तेंदुए को पकड़ने भिलाई स्टील प्लांट पहुंचे वन अफसर…   2025-01-29 0  676  1 minute read Cash out now... or Risk one more Pump? दुर्ग। भ...

Powered by Blogger.
https://pradeepsinghrajput36.blogspot.com