दुर्ग। भिलाई स्टील प्लांट के बीआरएम के पास शिपिंग साइड में पटरी के पास से गुजरते हुए तेंदुए का वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर कर्मचारियों में दहशत में हैं। यह वीडियो कल रात 1 बजे का बताया जा रहा है जब नाइट शिफ्ट में बीएसपी कर्मी और ठेका श्रमिक काम कर रहे थे। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाया और प्रबंधक तक पहुंचा।
बता दे कि बीएसपी के भीतर 235 किलोमीटर से ज्यादा के एरिया में रेलवे ट्रैक बिछा हुआ है। प्लांट में किस पटरी के पास से लेपर्ड गुजर रहा है, वह भी सही तौर पर कहा नहीं जा सकता है।
You tube