Google blog post

Monday, 21 August 2023

Sunny Deol friend Manish Wadhwa played Villain role in Pathan and Gadar 2, Career Journey:

 


लेटेस्ट खबरें


GADAR 2 PATHAN VILLAIN MANISH WADHWA BECOMES NEW VILLAIN FACE OF BOLLYWOOD AFTER AMRISH PURI CAREER HIGHT FAMILY DETAILS

प्रकाश राज-संजय दत्त नहीं, ये है नया 'अमरीश पुरी', 1000cr से की साल की शुरुआत, कभी 'चाणक्य' बन लूटी थी महफिल

Sunny Deol friend Manish Wadhwa played Villain role in Pathan and Gadar 2, Career Journey: मनोरंजन की दुनिया के प्रसिद्ध विलेन के नाम पूछे जाएं तो प्राण, अमजद खान (Amzad Khan), डैनी, अजीत, प्रेम चोपड़ा, रंजीत, गुलशन ग्रोवर, शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) जैसे कई कलाकारों के नाम जुबां पर आते हैं. वहीं, नए दौर के विलेन की बात की जाए तो प्रकाश राज और संजय दत्त (Sanjay Dutt) ऐसे दो विलेन हैं, जो हर दूसरी फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाते दिख जाते हैं. लेकिन अब विलेन की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है, जिसने 'गदर 2' (Gadar 2) में अमरीश पुरी को रिप्लेस किया है. इस एक्टर का नाम मन

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वह अपने इंटेंस लुक और गजब की एक्टिंग से किरदारों में जान फूंक देता है. 1972 में जन्मा 51 साल के इस एक्टर ने टीवी की दुनिया से शुरुआत की थी और अब इंडस्ट्री का खास चेहरा बन चुका है.
16

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वह अपने इंटेंस लुक और गजब की एक्टिंग से किरदारों में जान फूंक देता है. 1972 में जन्मा 51 साल के इस एक्टर ने टीवी की दुनिया से शुरुआत की थी और अब इंडस्ट्री का खास चेहरा बन चुका है.

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वह हैं मनीष वाधवा. मनीष जाने माने एक्टर हैं और बीते कुछ समय से उनका नाम तेजी से सबके सामने आया है. इन दिनों वे 'गदर 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में वे पाकिस्तानी मेजर जनरल हामिल इकबाल के किरदार के जरिए धूम मचा रहे हैं.
26

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वह हैं मनीष वाधवा. मनीष जाने माने एक्टर हैं और बीते कुछ समय से उनका नाम तेजी से सबके सामने आया है. इन दिनों वे 'गदर 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में वे पाकिस्तानी मेजर जनरल हामिल इकबाल के किरदार के जरिए धूम मचा रहे हैं.

फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' में अमरीश पूरी ने ग्रे शेड किरदार निभाया था. लेकिन उनके निधन के बाद फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए किसे नेगेटिव रेाल में लिया जाए यह सबसे बड़ा सवाल था. फिर अनिल शर्मा और सनी देओल ने मनीष वाधवा पर विश्वास जताया और वे खरे उतरे. मनीष ने शिद्दत से अपना किरदार निभाया और जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करने में कामयाब रहे.
36

फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' में अमरीश पूरी ने ग्रे शेड किरदार निभाया था. लेकिन उनके निधन के बाद फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए किसे नेगेटिव रेाल में लिया जाए यह सबसे बड़ा सवाल था. फिर अनिल शर्मा और सनी देओल ने मनीष वाधवा पर विश्वास जताया और वे खरे उतरे. मनीष ने शिद्दत से अपना किरदार निभाया और जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करने में कामयाब रहे.

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' अच्छा कलेक्शन कर रही है और 5वें दिन फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. ऐसे में मनीष के करियर में यह साल की दूसरी ऐसी फिल्म है, जो करोड़ों में खेल रही है. इससे पहले वे साल की शुरुआत में फिल्म 'पठान' में नजर आ चुके हैं.
46

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' अच्छा कलेक्शन कर रही है और 5वें दिन फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. ऐसे में मनीष के करियर में यह साल की दूसरी ऐसी फिल्म है, जो करोड़ों में खेल रही है. इससे पहले वे साल की शुरुआत में फिल्म 'पठान' में नजर आ चुके हैं.

फिल्म 'पठान' में 5 फुट 8 इंच के मनीष, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आए थे. फिल्म दुनियाभर में 1050.3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 396 करोड़ रहा था. फिल्म में मनीष ने जनरल कादिर की भूमिका निभाई थी.
56

फिल्म 'पठान' में 5 फुट 8 इंच के मनीष, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आए थे. फिल्म दुनियाभर में 1050.3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 396 करोड़ रहा था. फिल्म में मनीष ने जनरल कादिर की भूमिका निभाई थी.

मनीष ने टीवी की दुनिया में 'चंद्रगुप्त मौर्य' से शुरुआत की थी, जिसमें वे चाणक्य की भूमिका में नजर आए थे. इसके बाद 'परमावतार श्री कृष्णा' में वे 'कंस' की भूमिका में नजर आए थे. बीते दिनों वे तेलुगु फिल्म 'महंत' में भी नजर आए थे.
66

मनीष ने टीवी की दुनिया में 'चंद्रगुप्त मौर्य' से शुरुआत की थी, जिसमें वे चाणक्य की भूमिका में नजर आए थे. इसके बाद 'परमावतार श्री कृष्णा' में वे 'कंस' की भूमिका में नजर आए थे. बीते दिनों वे तेलुगु फिल्म 'महंत' में भी नजर आए थे.

Beautiful Pictures Of Chhattisgarh: आज विश्व फोटोग्राफी दिवस पर देखें छत्तीसगढ़ की ये 10 खूबसूरत तस्वीरें

Beautiful 

World-Photography-Day

World Photography Day: हर साल 19 अगस्त को दुनियाभर में विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है। यह दिन तस्वीरों के महत्व को समझाने के लिए मनाया किया जाता है। हर किसी के जीवन में तस्वीरों की एक अहम भूमिका होती हैं। बता दें कि तस्वीरें ही हमें हमारी यादों को लंबे समय तक जिंदा रखती हैं। इसी तरह कई मर्तबा तो हमें फोटोज् के जरिए महत्वपूर्ण जानकारी के साथ पुराने समय के हालात भी पता चलते हैं।

1- भोरमदेव मंदिर

भोरमदेव छत्तीसगढ़ के कबीरधाम ज़िले में कवर्धा से 18 किमी दूर तथा रायपुर से 125 किमी दूर चौरागाँव में एक हजार वर्ष पुराना मंदिर है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।

2- मैनपाट

सरगुजा जिले में अम्बिकापुर से 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मैनपाट (Mainpat Chhattisgarh) एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह विंध्य पर्वतमाला से जुड़ा हुआ है।

3- देवरानी-जेठानी मंदिर

देवरानी-जेठानी मंदिर बिलासपुर से 29 किलोमीटर दूर मनियारी नदी के तट पर,  ताला क्षेत्र में अमेरि कापा नामक गाँव में स्थित है। इस मंदिर की जानकारी 1878 में मेजर जनरल कनिंघम के सहयोगी जे डी वांगलर ने दिया था।

4- डीपाडीह

डीपाडीह मंदिरों का सर्वे 1987 में हुआ जिसके बाद 1989 में इस मंदिर की खुदाई शुरू की गई। यहाँ पर कई अलग अलग काल के और विभिन्न शासकों के वंश से सम्बन्धित मन्दिर मिलें हैं।

5- सिरपुर

सिरपुर छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में महानदी के तट पर स्थित एक पुरातात्विक स्थल है इस स्थान का प्राचीन नाम श्रीपुर है। यह एक विशाल नगर हुआ करता था और यह दक्षिण कौशल की राजधानी थी सोमवंशी नरेशों ने यहां पर राम मंदिर और लक्ष्मण मंदिर का निर्माण करवाया था।

6-बारसूर

नागवंश राजा बानासुर की राजधानी, बारसुर एक ऐसा गंतव्य है जो इतिहास और प्राचीन मूर्तियों से प्यार करता है। यह छोटा शहर पुरातात्विक खजाने से भरा है।

7-गंगरेल बांध (मिनी गोवा)

महानदी पर स्थित गंगरेल (Gangrel mini Goa) बांध छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा बांध है। प्रशासन ने इसे मिनी गोवा की तरह डेवलप किया है।

8-चित्रकोट जलप्रपात

चित्रकोट जलप्रपात हर मौसम में बेहद दर्शनीय और ठंडा रहने वाला पर्यटन स्थल है। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर से ठीक 50 किलोमीटर दूर स्थित यह झरना भारत के मिनी नियाग्रा फॉल्स (Niagara Falls) के नाम से भी जाना जाता है।

 

9-पिल्खा पहाड़

पिल्खा पहाड़ एक ऐतिहासिक स्थल है। पहाड़ में एक कुंड स्थित है जिसमें प्राकृतिक जल स्त्रोत से पानी का उद्गम हो रहा है। इस पहाड़ (Pilkha pahad in Chhattisgarh) का इतिहास राम वन गमन पथ से भी जुड़ा हुआ है।

 

10- इंद्रावती नेशनल पार्क

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में घूमने के साथ साथ एतिहासिक चीजों के लिए भी जाना जाता है। यहां पर टाइगर रिजर्व इंद्रावती नेशनल पार्क है जो घूमने के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। यहां जाने पर आपको बाघ, तेंदुआ, नीलगाय, ब्लैक बक जैसे कई दुर्लभ जानवर देखने को मिल सकते हैं।

Saturday, 19 August 2023

9 दिन में एक चीनी नागरिक ने 1200 भारतीयों के खातों में फेर दिया झाड़ू, इस App से निकाले 1400 करोड़ रुपये

 


9 दिन में एक चीनी नागरिक ने 1200 भारतीयों के खातों में फेर दिया झाड़ू, इस App से निकाले 1400 करोड़ रुपये

Online Fraud: चीन के नागरिक भारत में नेपाल से इंट्री कर बड़ा ऑनलाइन फ्रॉड गिरोह चला रहे थे. एक चीनी नागरिक 1200 भारतीयों के खातों से करीब 1400 करोड़ रुपये निकालकर भारत से फुर्र हो गया

15 से 75 साल की उम्र के लोगों को निशाना बनाया गया है.

15 से 75 साल की उम्र के लोगों को निशाना बनाया गया है.

चीनी नागरिक 2020 और 2022 के बीच भारत में था.
उसने पाटन और बनासकांठा में ज्‍यादा समय बिताया.
कुछ स्‍थानीय लोगों ने भी उसकी मदद की है.

नई दिल्‍ली. इस समय देश में फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन इस तरह की घटना सुनने में मिलती है रहती है. अब एक चीनी नागरिक, महज 9 दिन में 1200 भारतीयों के 1400 करोड़ रुपये लूट लिए हैं. इसने अपना जाल फैलाने के लिए दो साल भारत में रहा. जैसे ही बहुत सारे लोगों ने उसका बेटिंग ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर यूज करना शुरू किया, तो ठग ने सबके खातों से पैसे इसी ऐप के माध्‍यम से निकाल लिए एक रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात पुलिस का कहना है कि चीनी शख्स ने भारतीय लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी के जरिए 15 से 75 साल की उम्र के लोगों को निशाना बनाया. दानीदाता ऐप (Danidata App) के माध्‍यम से इस ठगी को अंजाम दिया गया. चीन के शेन्जेन क्षेत्र के वू उयानबे नाम के एक व्यक्ति ने गुजरात के पाटन और बनासकांठा इलाके में लोगों से ठगी की है. पुलिस को धोखाधड़ी के बारे में जून 2022 में पता चला था और तब से पुलिस मामले

पुलिस जांच में पता चला है कि चीनी नागरिक 2020 और 2022 के बीच भारत में था. उसने पाटन और बनासकांठा में समय बिताया, जहां उसने कई स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उन्हें ज्यादा ज्यादा पैसे कमाने का लालच दिया. उसने और गुजरात में उनके सहयोगियों ने मई 2022 में ऐप लॉन्च किया और लोगों को बेटिंग करने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ अच्छा रिटर्न देने का वादा किया.

हर दिन चुराए 200 करोड़ चुराए
पुलिस को शक है कि चीनी शख्स ने ऐप के माध्यम से हर दिन लगभग 200 करोड़ रुपये चुराए. यह सिलसिला अचानक बंद होने से पहले 9 दिनों तक जारी रहा था. अभी तक 1200 लोगों से 1400 करोड़ रुपये ठगी होने का पता चल चुका है9 लोग गिरफ्तार

पुलिस फर्जी कंपनियां बनाकर हवाला नेटवर्क के जरिए पैसे जुटाने में चीनी व्यक्ति की मदद करने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. लेकिन अगस्त 2022 में जब गुजरात पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, तब तक चीनी ठग चीन लौट चुका था. पुलिस के पास उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं और इसी कारण अभी तक पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं।

Friday, 18 August 2023

White tiger cubs named, unveiled for public view at Maitri Bagh Zoo

 

White tiger cubs named, unveiled for public view at Maitri Bagh Zoo


Maitri Bagh Zoo
 
 
Staff Reporter :
 
BHILAI, 
 
The three white tiger cubs - one female and two male born on April 28 this year to white tigers ‘Raksha’ and ‘Sultan’ were named ‘Rustam’, ‘Rana’ and ‘Bobby’. The Maitri Bagh Zoo, managed by SAIL-Bhilai Steel Plant’s Horticulture section of Town Service Department (TSD), as a part of Independence Day celebrations, named the cubs and unveiled them for public view by releasing inside a bigger enclosure.
 
The white tiger cubs started playing, pouncing and wrestling with siblings due to the excitement of being released at a bigger space, and have become the new centre of attraction for visitors at Maitri Bagh Zoo. People from Bhilai and nearby areas are swarming at the zoo to have a glimpse of the cubs, for they look adorable due to their white fur with black stripes and vibrant blue eyes. The fascinating sight of cubs-trio exploring every nook and corner of their new enclosure playfully with soft paws inspires us to put efforts for protection and conservation of these extraordinary species.
 
The mother-tigress Raksha has been nursing the cubs carefully for nearly four months now, under the constant vigil of the Zoo’s veterinary medical team. Veterinarian Dr N K Jain, DGM (Horticulture - TSD) said that the mother and litter are being appropriately taken care of, as per the guidelines laid down by the Central Zoo Authority. Plenty of food and vitamin and calcium-rich health supplements, are being administered to the nursing tigresses to enhance milking, nourishment and healthy growth of the cubs. With the sincere conservation efforts of the BSP Management Maitri Bagh has become one of the top zoos of India with highest numbers of White Tigers. The Maitri Bagh management has bred over 12 white tigers in the past, which has also been exchanged with more than 5 Zoos of the country as per the rules laid down by the Central Zoo Authority. The new births take the total number of white tigers at the Maitri Bagh Zoo to 9.

Thursday, 17 August 2023

However, Dhruv's name was never mentioned in the CBI chargesheet.

 

BJP has given ticket to Dhruv Narayan Singh from Bhopal Madhya.

The BJP on Thursday released its first list of candidates for the upcoming Madhya Pradesh Assembly election. Among the 29 names on the BJP's list is Dhruv Narayan Singh, who was denied a ticket by the party in the last two Assembly polls.

Dhruv Narayan Singh was not given a ticket in 2013 after his name cropped up in RTI activist Shehla Masood's murder case 

Dhruv Narayan Singh, who is the son of former Chief Minister Govind Narayan Singh, represented the Bhopal Madhya seat as MLA from 2008-13. He faced a political setback after the death of Shehla, who was shot point-blank range outside her house on August 16, 2011.

The case was probed by the Central Bureau of Investigation (CBI). The initial probe revealed that Dhruv Narayan was the key reason behind the murder as the killer, identified as Zahida, had an extramarital affair with the BJP leader. She allegedly blamed Shehla because of the growing distance between them.

Meanwhile, Shehla’s brother, Rajil Zaidi, has expressed shock at Dhruv Narayan Singh being given ticket by the BJP.

“This is shocking and not justified. Why did the BJP cut his ticket in 2013 and 2018 if they eventually had to give it to him 2023?” said Shehla’s brother Rajil.

BJP'S CANDIDATE FOR MADHYA PRADESH POLLS

Five women candidates were named in the first list of 39 candidates released by the Bharatiya Janata Party for Madhya Pradesh polls.

In Madhya Pradesh, the BJP has fielded Sarla Vijendra Rawat from Sabalgarh, Priyanka Meena from Chachaoura, Lalita Yadav from Chhatarpur, Anchal Sonkar from Jabalpur Purba (SC), Nirmala Bhuriya from Petlawad, Bhanu Bhuriya from Jhabua (ST), Alok Sharma from Bhopal Uttar and Dhruv Narayan Singh from Bhopal Madhya, among others.

The first list is concentrated on those seats that the party sees itself as weak in, sources said.

The election to the 230-member Madhya Pradesh Assembly and 90-member Chhattisgarh Assembly is scheduled to take place in the upcoming months.

Tuesday, 15 August 2023

: Unveiling the Wonders of the 'Chopsticks Chicken Dog

 

Unveiling the Wonders of the 'Chopsticks Chicken Dog Article'

klick the link 👇👇👇
https://amzn.to/3YpCfnQ

Influencer (enthusiastically): Hey there, my awesome viewers! Today, I've got something super exciting to share with you all. We're diving into the fascinating world of the 'Chopsticks Chicken Dog Article'! So, grab your chopsticks and let's get started!

[Cut to a visual of a delicious-looking chicken dish]



Influencer: Now, I know what you're thinking. What on earth is a 'Chopsticks Chicken Dog Article'? Well, my friends, it's not what you might expect. It's actually an intriguing article that explores the cultural significance of using chopsticks while enjoying a scrumptious plate of chicken.

[Cut to a visual of someone using chopsticks to eat chicken]

Influencer: This article takes us on a journey through time, revealing the origins of chopsticks and how they became an integral part of Asian cuisine. Did you know that chopsticks have been used for thousands of years? They've played a vital role in Asian cultures, symbolizing harmony, respect, and balance.

klick the link 👇👇👇
https://amzn.to/3YpCfnQ

[Cut to visuals of different types of chopsticks from various Asian countries]


Influencer: But here's where it gets really interesting! The 'Chopsticks Chicken Dog Article' delves into how this unique dining experience has evolved over time. From traditional wooden chopsticks to modern-day innovations like reusable and even eco-friendly ones, there's a whole world of chopstick options out there.

[Cut to visuals of people using different types of chopsticks]

Influencer: And guess what? It's not just about the utensils; it's also about the food! The article explores how chicken dishes have become synonymous with using chopsticks. From mouthwatering Kung Pao Chicken to crispy General Tso's Chicken, these dishes are not only delicious but also a delight to eat with chopsticks.

[Cut to visuals of mouthwatering chicken dishes]
klick the link 👇👇👇
https://amzn.to/3YpCfnQ



Influencer: So, if you're a foodie or simply curious about different cultures, the 'Chopsticks Chicken Dog Article' is a must-read. It's an eye-opening piece that celebrates the beauty of diversity and the joy of exploring new culinary experiences.

[Cut to a visual of the article's title and a link to read it]

Influencer: Head over to the link in my bio to check out this mind-blowing article. Trust me, it's going to leave you hungry for more knowledge and maybe even some chicken!

[Closing shot of Influencer holding chopsticks and smiling]


Influencer: Remember to like, share, and subscribe for more fascinating content like this. Stay curious, my friends, and keep those chopsticks ready for your next food adventure! See you next time!
klick the link 👇👇👇
https://amzn.to/3YpCfnQ

Comments System

Best

SPOTLIGHT SENTRAL

West Central Railway Vacancy: वेस्ट सेंट्रल रेलवे में 10वीं पास भर्ती का 3317 पदों पर नोटिफिकेशन जारी August 7, 2024 by StudyGovtJob

  West Central Railway Vacancy: वेस्ट सेंट्रल रेलवे में 10वीं पास भर्ती का 3317 पदों पर नोटिफिकेशन जारी August 7, 2024   by  StudyGovtJob वे...

Powered by Blogger.
https://pradeepsinghrajput36.blogspot.com