Google blog post

Saturday, 17 December 2022

दिल्ली से महज 335 किमी दूर UP में है ये शानदार हनीमून डेस्टिनेशन, गोवा-केरल जाएंगे भूल Honeymoon Destination in Uttar Pradesh: नदी की कल-कल और पक्षियों की चहक आपको पूर्ण आनंद देगी। किनारे का रेत गोवा की कमी महसूस नही होने देगा।।।

[17/12, 15:19] Pradeep Singh: दिल्ली से महज 335 किमी दूर UP में है ये शानदार हनीमून डेस्टिनेशन, गोवा-केरल जाएंगे भूल Honeymoon Destination in Uttar Pradesh: नदी की कल-कल और पक्षियों की चहक आपको पूर्ण आनंद देगी। किनारे का रेत गोवा की कमी महसूस नहीं होने देगा। By Naresh Chaudhary- December 15, 2022 [17/12, 15:21] Pradeep Singh: Honeymoon Destination in Uttar Pradesh: शादी के बाद अगर न्यू कपल हनीमूल (Honeymoon Couple) प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी जगह लेकर आए हैं, जिसके बारे में जानकर आप गोवा का बीच, केरल के हाउस बोट और हिमाचल के ट्री हाउस को भूल जाएंगे। चौंकिए नहीं, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित टाइगर रिजर्व में यह जगह मौजूद है।
यहां आपको गोवा के बीच की फील और केरल की हाउस बोट के साथ वाइल्ड लाइफ का मजा भी आएगा। यह यूपी का एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां काफी तादात में न्यू कपल्स पहुंचते हैं। इसका नाम है चूका बीच। और पढ़िए – Paneer Do Pyaza Recipe: आज लंच में बनाना है कुछ स्पेशल? तो ये रही पनीर दो प्याजा की रेसिपी नदी की कलकल और पक्षियों की चहक यहां काफी संख्या में कपल्स पहुंचते हैं। इतना तो तब है कि इसके बारे में काफी कम लोगों को जानकारी है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला नेपाल सीमा से लगा हुआ है। नेपाल से आने वाली शारदा नदी पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आकर मिलती है। नदी की कल-कल और पक्षियों की चहक आपको पूर्ण आनंद की अनुभूति देगी। नदी के किनारे का रेत गोवा की कमी महसूस नहीं होने देगा। नदी के बीच एक टीला स्थित है। इस तारीखों से शुरू होती है बुकिंग पीलीभीत टाइगर रिजर्व की आधिकारिक वेवसाइट https://pilibhittigerreserve.in/ के मुताबिक 15 नवंबर से 31 मार्च तक के लिए सफारी को लोगों के लिए खोला जाता है। इसके बाद 1 अप्रैल से 15 जून तक के लिए खोला जाता है। जब आप वेबसाइट पर जाएंगे तो देखेंगे कि इसके साथ में ही चूका ईको टूरिज्म के लिए भी बुकिंग दिखती है। यहां जाकर आप ट्री हट, बैंबू हट और थारू हट के लिए बुकिंग करा सकते हैं। प्रदेश सरकार की मंशा है कि इससे ईको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। और पढ़िए – Easy Breakfast Recipe: सुबह के नास्तें में 10 मिनट से बनाएं ये टेस्टी और हेल्दी साउथ इंडियन डिश, यहां देखें रेसिपी ऐसे पहुंच सकते हैं चूका बीच यहां जाने के लिए आपको पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर जाना होगा। यहां से 65 किमी को सड़क मार्ग तय करके आप चूका बीच तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली और लखनऊ समेत कई जिलों से पीलीभीत के लिए राज्य परिवहन निगम की बसें

Friday, 16 December 2022

चित्रकोट, तीरथगढ़ के बाद फेमस हो रहा बस्तर का ये नया वाटरफॉल, पिकनिक स्पॉट बनाने की है जरूरत

 
  Pradeep Singh: Photos: चित्रकोट, तीरथगढ़ के बाद फेमस हो रहा बस्तर का ये नया वाटरफॉल, पिकनिक स्पॉट बनाने की है जरूरत अशोक नायडू, बस्तर Updated at: 14 Dec 2022 10:52 AM (IST) FOLLOW US: In Photos: चित्रकोट, तीरथगढ़ के बाद फेमस हो रहा बस्तर का ये नया वाटरफॉल, पिकनिक स्पॉट बनाने की है जरूरत 1 यहां के वाटरफॉल विश्व प्रसिद्ध हैं, इन वाटरफॉल में ऐसे भी वाटरफॉल हैं जो ठंड के मौसम में और नए साल के पहले बस्तर पहुंच रहे पर्यटकों के लिए पहली पसंद बनी हुई है, हालांकि पर्यटन स्थल के रूप में इस वाटरफॉल को विकसित नहीं किया गया है, लेकिन पर्यटकों का कहना है कि अगर जिला प्रशासन इस पर्यटन स्थल को विकसित करने पर ध्यान देती है तो निश्चित तौर पर चित्रकोट और तीरथगढ़ के बाद बीजाकासा वाटरफॉल पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. Download ABP Live App and Watch All Latest Videos View In App In Photos: चित्रकोट, तीरथगढ़ के बाद फेमस हो रहा बस्तर का ये नया वाटरफॉल, पिकनिक स्पॉट बनाने की है जरूरत 2 देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट वाटरफॉल के अलावा बस्तर जिले में 10 से ज्यादा वाटरफॉल हैं जो अपनी खूबसूरती की छटा बिखेरती है, इन वॉटरफॉलो में से एक है बिजाकासा जलप्रपात. लगभग 100 फीट ऊंचाई से गिरता यह वॉटरफॉल यहां पहुंचने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है. बस्तर में चित्रकोट, तीरथगढ़ वॉटरफॉल के बाद बिजाकासा वाटरफॉल को सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है. हालांकि जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने अब तक इस खूबसूरत बिजाकासा जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कोई खास पहल नहीं की है, जिस वजह से कई पर्यटक इस वाटरफॉल के जानकारी के अभाव में इस खूबसरत वाटरफॉल को देखने से वंचित हो रहे हैं. In Photos: चित्रकोट, तीरथगढ़ के बाद फेमस हो रहा बस्तर का ये नया वाटरफॉल, पिकनिक स्पॉट बनाने की है जरूरत 3 जगदलपुर शहर से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बीजाकासा वॉटरफॉल की खोज स्थानीय ग्रामीणों ने ही की थी. इस वाटरफॉल की खोज किए डेढ़ साल से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने अब तक इस ट्यूरिज्म स्पॉट को निखारने और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बस्तर कलेक्टर से मांग किए जाने के बाद वॉटरफॉल तक पहुंचने के लिए कच्ची सड़क बनाई गई है. [17/12, 01:02] Pradeep Singh: स्थानीय युवा गार्ड के रूप में नियुक्त कुछ स्थानीय युवाओं को जलप्रपात में गार्ड के रूप में नियुक्त भी किया गया है, ताकि इस वॉटरफॉल को देखने पहुंच रहे पर्यटक किसी हादसे का शिकार ना हों. पर्यटन स्थल के रूप में विकसित नहीं हो पाने की वजह से और इस वॉटरफॉल की जानकारी के अभाव में हर रोज 20 से 30 पर्यटक ही यहां पहुंच रहे हैं. इनमें अधिकतर बस्तर के ही स्थानीय लोग हैं. वहीं अब दूसरे राज्य और अन्य जिलों के भी पर्यटकों को जानकारी लगने के बाद धीरे-धीरे यहां पहुंचने लगे हैं. In Photos: चित्रकोट, तीरथगढ़ के बाद फेमस हो रहा बस्तर का ये नया वाटरफॉल, पिकनिक स्पॉट बनाने की है जरूरत 5 वहीं, इस वॉटरफॉल को देखने पहुंच रहे पर्यटकों का कहना है कि बीजाकासा वॉटरफॉल चित्रकोट, तीरथगढ़ वॉटरफॉल के बाद सबसे अधिक मनमोहक और एडवेंचर्स की जगह है. यह वाटरफॉल बेहद खूबसूरत है और काफी बड़ा भी, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते इस वॉटरफॉल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित नहीं किया जा सका है. पर्यटकों का कहना है कि अगर जिला प्रशासन इस वॉटरफॉल की ओर ध्यान देती है, तो निश्चित तौर पर बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. In Photos: चित्रकोट, तीरथगढ़ के बाद फेमस हो रहा बस्तर का ये नया वाटरफॉल, पिकनिक स्पॉट बनाने की है जरूरत 6 केवल राज्य से ही नहीं बल्कि दूसरे राज्य और देश विदेशों से भी पर्यटक इस मनोरम वॉटरफॉल को देखने पहुंच सकेंगे. यह वॉटरफॉल पहाड़ी क्षेत्र में होने की वजह से यहां सुरक्षा के लिहाज से रेलिंग के साथ की लाइट की व्यवस्था कैंटीन, टॉयलेट और चेंजिंग रूम होना जरूरी है. इसके साथ ही जल्द से जल्द पहुंच मार्ग बनाने की भी आवश्यकता है. साथ ही इस वॉटरफॉल के आसपास और भी बेहतर पिकनिक स्पॉट तैयार किये जा सकते है.

Funny jokes 😁🤓😂

Model Ivana Knoll becomes Lionel Messi and Argentina 'hater': Know all about her, in PICS

Model Ivana Knoll becomes Lionel Messi and Argentina 'hater': Know all about her, in PICS

Thursday, 15 December 2022

Amazon apne sabhi cancel order ka sell laga raha hai

[15/12, 14:29] Pradeep Singh: Amazon अपना Return आये सारे सामान पर लगाया सेल, 90 हज़ार का Laptop मात्र 18 हज़ार में. जानिए सारा डिस्काउंट [15/12, 14:30] Pradeep Singh: अगर आपको amazon.in पर लैपटॉप खरीदने का विचार है तो आपके लिए अमेजॉन के पुराने स्टॉक से कम कीमत पर वेयरहाउस डील का फायदा मिल सकता है. जहां आपको हम आज के ₹90000 का लैपटॉप को महज ₹18315 मैं उपलब्धता की जानकारी देंगे. [15/12, 14:31] Pradeep Singh: अगर आपको amazon.in पर लैपटॉप खरीदने का विचार है तो आपके लिए अमेजॉन के पुराने स्टॉक से कम कीमत पर वेयरहाउस डील का फायदा मिल सकता है. जहां आपको हम आज के ₹90000 का लैपटॉप को महज ₹18315 मैं उपलब्धता की जानकारी देंगे. [15/12, 14:31] Pradeep Singh: 90 हज़ार का लैपटॉप मात्र 18 हज़ार में. अमेजॉन पर अभी Dell Intel 5th Gen Core i5 5300U 14-Inch (35.56 cms) Laptop (8 GB/256 GB SSD/Windows 10/Intel HD Graphics/Black/), Latitude E5450 लैपटॉप जिसकी मूल कीमत ₹90000 है वह महज ₹18000 में उपलब्ध है. इसके उपरांत फेडरल बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर 10% का डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है. [15/12, 14:32] Pradeep Singh: 90 हज़ार का लैपटॉप मात्र 18 हज़ार में. अमेजॉन पर अभी Dell Intel 5th Gen Core i5 5300U 14-Inch (35.56 cms) Laptop (8 GB/256 GB SSD/Windows 10/Intel HD Graphics/Black/), Latitude E5450 लैपटॉप जिसकी मूल कीमत ₹90000 है वह महज ₹18000 में उपलब्ध है. इसके उपरांत फेडरल बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर 10% का डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है.

Wednesday, 14 December 2022

15/12, 12:44] Pradeep Singh: SBI Bank News : SBI के 40 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों ने दिया झटका! जाने मामला

 [15/12, 12:42] Pradeep Singh: BI Bank News : अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। बैंक ने बड़ा फैसला लेकर 40 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है.

[15/12, 12:43] Pradeep Singh: आपको बता दें कि एसबीआई ने एमसीएलआर दर में 25 आधार अंकों या 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की है। इससे एसबीआई का कर्ज महंगा हो जाएगा और ईएमआई भी बढ़ जाएगी। एसबीआई ने यह फैसला आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद लिया है। कुछ दिनों पहले आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की घोषणा की थी और रेपो रेट में 35 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी, अब रेपो रेट 6.25% है।


बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें 15 दिसंबर 2022 से प्रभावी होंगी। इस दिन से MCLR बेस्ड लोन की ब्याज दर बढ़ जाएगी. साथ ही जिन ग्राहकों का कर्ज चल रहा है, उन्हें ईएमआई के लिए अपनी जेब ज्यादा खोलनी होगी। एसबीआई के 40 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। SBI के इस फैसले से नए और पुराने दोनों तरह के ग्राहक प्रभावित होंगे.

[15/12, 12:43] Pradeep Singh: एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, एक महीने और तीन महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर को 7.75% से बढ़ाकर 8.00% कर दिया गया है। छह महीने और एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर को 8.05% से बढ़ाकर 8.30% कर दिया गया है। दो साल के लिए MCLR को 8.25% से बढ़ाकर 8.50% कर दिया गया है, जबकि तीन साल के लिए MCLR को 8.35% से बढ़ाकर 8.60% कर दिया गया है।

Kya aap jante hai ki is jagah puri roud haddiyon ki bani hai vo bhi insani

[15/12, 08:14] Pradeep Singh: ये है दुनिया की अनोखी सड़क, जिसे बनाने के लिए किया गया है हड्डियों का इस्तेमाल, 10 लाख लोगों की दी गई थी बली
[15/12, 08:15] Pradeep Singh: इफस्टाइल न्यूज डेस्क।। आपने पूरी दुनिया में तरह-तरह की सड़कों के बारे में सुना और पढ़ा होगा। कुछ सड़कों के निर्माण में कंक्रीट का उपयोग किया गया है, जबकि अन्य के निर्माण में सीमेंट, गिट्टी और पत्थरों का उपयोग किया गया है।
[15/12, 08:15] Pradeep Singh: लेकिन आपने शायद ही हड्डियों से बनी अनोखी सड़क के बारे में सुना होगा। दरअसल, रूस में एक सड़क पूरी तरह से हड्डियों से बनी है। यह सड़क रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में स्थित है, जिसकी लंबाई 2,025 किलोमीटर है, जिसे कोलिमा हाईवे के नाम से जाना जाता है।

रूस के इरकुत्स्क क्षेत्र में स्थित इस सड़क पर एक बार फिर इंसानी हड्डियां और कंकाल मिले हैं। स्थानीय सांसद निकोले ट्रूफानोव का कहना है कि सड़क पर जगह-जगह इंसानी हड्डियां रेत से बिखरी पड़ी हैं. मैं बता नहीं सकता कि यह दृश्य कितना भयानक है। उधर, सड़क के अंदर मानव हड्डियां मिलने से स्थानीय पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ठंड के मौसम में बर्फ से जमे इस इलाके में सड़क पर वाहनों को फिसलने से बचाने के लिए रेत में मानव अस्थियां मिला दी गई हैं.

कहा जा रहा है कि इस सड़क को बनाने में करीब ढाई लाख से दस लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. राजमार्ग पश्चिम में निज़नी बेस्टयाख को पूर्व में मगदान से जोड़ता है। एक समय कोलिमा केवल समुद्र या हवाई जहाज से ही पहुंचा जा सकता था। लेकिन इस हाईवे का निर्माण 1930 के दशक में सोवियत संघ में स्टालिन की तानाशाही के दौरान शुरू हुआ था। इस बीच, इसका निर्माण 1932 में बंधुआ मजदूरों और सेवस्तोपोल श्रमिक शिविर के कैदियों की मदद से शुरू हुआ। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस हाइवे को बनाने में 10 लाख गुलाग कैदियों और बंधुआ मजदूरों को लगाया गया था।



इन कैदियों में सामान्य अपराधी और राजनीतिक अपराधों के दोषी दोनों शामिल हैं। इनमें से कई कैदी सोवियत संघ के बेहतरीन वैज्ञानिक भी थे। इनमें रॉकेट वैज्ञानिक सर्गेई कोरोलेव भी शामिल थे। उन्होंने 1961 में रूस को पहले आदमी को अंतरिक्ष में भेजने में मदद की थी। इन कैदियों में महान कवि वरलाम शालमोव भी थे, जिन्होंने कोलिमा कैंप में 15 साल बिताए थे।



उन्होंने शिविर के बारे में लिखा, 'ऐसे कुत्ते और भालू थे जो पुरुषों की तुलना में अधिक बुद्धिमत्ता और नैतिकता के साथ व्यवहार करते थे। उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि तीन हफ्ते के खतरनाक काम, ठंड, भूख और मार खाने के बाद इंसान जानवर बन जाता है।

Comments System

Best

SPOTLIGHT SENTRAL

West Central Railway Vacancy: वेस्ट सेंट्रल रेलवे में 10वीं पास भर्ती का 3317 पदों पर नोटिफिकेशन जारी August 7, 2024 by StudyGovtJob

  West Central Railway Vacancy: वेस्ट सेंट्रल रेलवे में 10वीं पास भर्ती का 3317 पदों पर नोटिफिकेशन जारी August 7, 2024   by  StudyGovtJob वे...

Powered by Blogger.
https://pradeepsinghrajput36.blogspot.com