Google blog post

Wednesday, 14 December 2022

15/12, 12:44] Pradeep Singh: SBI Bank News : SBI के 40 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों ने दिया झटका! जाने मामला

 [15/12, 12:42] Pradeep Singh: BI Bank News : अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। बैंक ने बड़ा फैसला लेकर 40 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है.

[15/12, 12:43] Pradeep Singh: आपको बता दें कि एसबीआई ने एमसीएलआर दर में 25 आधार अंकों या 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की है। इससे एसबीआई का कर्ज महंगा हो जाएगा और ईएमआई भी बढ़ जाएगी। एसबीआई ने यह फैसला आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद लिया है। कुछ दिनों पहले आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की घोषणा की थी और रेपो रेट में 35 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी, अब रेपो रेट 6.25% है।


बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें 15 दिसंबर 2022 से प्रभावी होंगी। इस दिन से MCLR बेस्ड लोन की ब्याज दर बढ़ जाएगी. साथ ही जिन ग्राहकों का कर्ज चल रहा है, उन्हें ईएमआई के लिए अपनी जेब ज्यादा खोलनी होगी। एसबीआई के 40 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। SBI के इस फैसले से नए और पुराने दोनों तरह के ग्राहक प्रभावित होंगे.

[15/12, 12:43] Pradeep Singh: एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, एक महीने और तीन महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर को 7.75% से बढ़ाकर 8.00% कर दिया गया है। छह महीने और एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर को 8.05% से बढ़ाकर 8.30% कर दिया गया है। दो साल के लिए MCLR को 8.25% से बढ़ाकर 8.50% कर दिया गया है, जबकि तीन साल के लिए MCLR को 8.35% से बढ़ाकर 8.60% कर दिया गया है।

No comments:

Comments System

Best

SPOTLIGHT SENTRAL

West Central Railway Vacancy: वेस्ट सेंट्रल रेलवे में 10वीं पास भर्ती का 3317 पदों पर नोटिफिकेशन जारी August 7, 2024 by StudyGovtJob

  West Central Railway Vacancy: वेस्ट सेंट्रल रेलवे में 10वीं पास भर्ती का 3317 पदों पर नोटिफिकेशन जारी August 7, 2024   by  StudyGovtJob वे...

Powered by Blogger.
https://pradeepsinghrajput36.blogspot.com