Google blog post

Wednesday, 7 August 2024

Central Electricity Authority Vacancies

 


Central Electricity Authority Vacancy: केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण में 10वीं पास कैंटीन अटेंडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण में 10वीं पास कैंटीन अटेंडेंट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसके लिए आवेदन फॉर्म 19 अगस्त तक भरे जाएंगे।

Central Electricity Authority Vacancy
Central Electricity Authority Vacancy

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा कैंटीन अटेंडेंट के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं और इसमें अभ्यर्थियों से ऑफलाइन मोड में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 20 जुलाई से शुरू हो गए हैं और अंतिम तिथि 19 अगस्त रखी गई है।

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण भर्ती आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है यानी इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण भर्ती आयु सीमा

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण भर्ती शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण भर्ती चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं भर्ती नियमों के अनुसार किया जाएगा इसमें कैटरिंग में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा एवं अनुभवी अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी इसमें चयनित अभ्यर्थियों को 18000 रुपए से 56900 रुपए तक वेतन दिया जाएगा।

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण भर्ती आवेदन प्रक्रिया

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण कैंटीन अटेंडेंट भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन अच्छे से देख लेना है इसके बाद आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है और प्रिंट कर लेना है।

इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है इसके साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो प्रति सेल्फ अटेस्टेड करके लगानी है जैसे 10वीं कक्षा की मार्कशीट, सभी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, एक स्वयं का डाक पता लिखा लिफाफा, आधार कार्ड या एक आईडी प्रूफ आदि।

इसके बाद इन्हें एक उपयुक्त आकर के लिफाफे में डाल देना है और लिफाफे के ऊपर बड़े अक्षरों में पद का नाम नोटिफिकेशन में दिए अनुसार लिख देना है इसके बाद आवेदन फॉर्म निर्धारित प्रारूप में दिए गए पते पर भेज देना है अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म केवल साधारण डाक से या व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते हैं अभ्यर्थी का आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि तक या इससे पहले प्राप्त हो जाना चाहिए।

Tuesday, 28 November 2023

Juhi Chawla with her three Heroes Rajnikanth,


 Juhi Chawla with her three Heroes Rajnikanth, V.Ravichandran & Nagarjuna of Shanti Kranti.... 


"शांति क्रांति" एक साथ चार-चार भाषाओं में बनी थी जिनमें से तमिल और हिंदी वर्जन में रजनीकांत नायक की भूमिका में थे तो वहीं तेलुगू वर्जन में नागार्जुन और कन्नड़ वर्जन में वी.रविचंद्रन ने नायक की भूमिकाएं निभाईं| लेकिन चारों वर्जन में हीरोइन यानि मुख्य नायिका की भूमिका में जूही चावला ही रहीं|


#Rare #blastfromthepast #Retro #Rajnikanth #Nagarjuna #VRavichandran #juhichawla #filmyaashiq

Saturday, 25 November 2023

बागेश्‍वर धाम के प्रमुख के भाई दलित महिला की शादी में घुसे, मेहमानों पर तानी पिस्‍तौल

 बागेश्‍वर धाम के प्रमुख के भाई दलित महिला की शादी में घुसे, मेहमानों पर तानी पिस्‍तौल

एक हाथ में सिगरेट लिए सौरभ को एक शख्‍स को dekha ja sakta hai 

बागेश्‍वर धाम के प्रमुख के भाई दलित महिला की शादी में घुसे, मेहमानों पर तानी पिस्‍तौल

वीडियो में सौरभ को एक शख्‍स के सिर पर पिस्‍तौल ताने देखा जा सकता है

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Comments System

Best

SPOTLIGHT SENTRAL

Decoding hidden wealth: the Indian art of gold panning on the river

  Delviпg iпto the fasciпatiпg пarrative of a seasoпed explorer, oυr protagoпist has mastered the art of gold paппiпg with υпparalleled expe...

Powered by Blogger.
https://pradeepsinghrajput36.blogspot.com