Google blog post

Thursday, 10 August 2023

रोड पर सब्जी बेचने वाले शख्स के अकाउंट में 172करोड़ 81लाख 59हजार रुपए मिले .…....

 


रोड पर सब्जी बेचने वाले एक शख्स के अकाउंट में 172 करोड़ 81 लाख 59 हजार रुपये, अचानक इनकम टैक्स का नोटिस मिला तो पता चला BY Admin7 Aug 2023 1:54 PM Admin7 Aug 2023 1:54 PM रोड पर सब्जी बेचने वाले एक शख्स के अकाउंट में 172 करोड़ 81 लाख 59 हजार रुपये, अचानक इनकम टैक्स का नोटिस मिला तो पता चला उत्तर प्रदेश में एक सब्जी बेचने वाले शख्स को एक दिन अचानक इनकम टैक्स का नोटिस मिला. लिखा था कि आपके अकाउंट में जो करोड़ों रुपये हैं उनका टैक्स नहीं भरा गया है. ये देखकर पूरे परिवार के होश उड़ गए. अधिकारियों का कहना है कि सब्जी व्यापारी के एक अकाउंट में 172 करोड़ रुपये हैं (172 crore Rupees in Vegetable Vendor Account). वहीं सब्जी वाले का कुछ और ही कहना है. वो पुलिस से मदद मांग रहा है. क्या है पूरा मामला बताते हैं. ये भी पढ़े: इसे कहते हैं किस्मतः पिता की 60 साल पुरानी बैंक पासबुक ने बेटे को बना दिया करोड़पति, घर की सफ़ाई करते वक्त मिली थी पासबुक मामला करीब एक महीने पहले सामने आया जब IT टीम को इनकम से ज्यादा मनी ट्रांस्फर की लिस्ट मिली मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला गाजीपुर में गहमर थाना क्षेत्र का है. यहां रायपट्टी इलाके में रहने वाले विनोद रस्तोगी सब्जी व्यवसाई के तौर पर काम करते हैं. एक दिन अचानक उन्हें इनकम टैक्स का नोटिस मिला. पता चला कि उन्हीं के नाम से चल रहे एक अकाउंट में 172 करोड़ 81 लाख 59 हजार रुपये जमा किए गए हैं. मामले पर विनोद का कहना है कि ये पैसे उनके नहीं है. उन्होंने गहमर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए मदद की गुहार लगाई है. विनोद ने थाने पहुंचकर बताया कि उसके आधार और पैन कार्ड का किसी ने दुरुपयोग किया और ये अकाउंट खोल लिया. खबर है कि अकाउंट में करोड़ों रुपये की रकम एक चैक के जरिए जमा की गई है. विनोद ने आगे बताया जब इनकम टैक्स ने मुझे रकम के लिए टैक्स अदा करने का नोटिस भेजा तो मुझे इस बात की जानकारी हुई. मेरे दस्तावेज के साथ धोखाधड़ी कर खाता खुलवाया गया है. ना तो ये मेरा खाता है और ना ही खाता में रखे पैसे. गहमर थाने से मुझे जिला मुख्यालय साइबर सेल जाने को कहा है. गहमर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया- मामला साइबर क्राइम का है इसलिए विनोद को साइबर सेल भेजा गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पता चलेगा कि अकाउंट किसका है. विनोद और उसका परिवार एक महीने से थाने, इनकम टैक्स ऑफिस और कई अलग अलग एजेंसियों के चक्कर काट रहे हैं. रोड पर सब्जी बेचने वाले एक शख्स के अकाउंट में 172 करोड़ 81 लाख 59 हजार रुपये, अचानक इनकम टैक्स का नोटिस मिला तो पता चला।


https://vrsamachar.com/slider-post/rod-par-sabjee-bechane-vaale-ke-account-mein-172-crore-rupaye-291330

No comments:

Comments System

Best

SPOTLIGHT SENTRAL

West Central Railway Vacancy: वेस्ट सेंट्रल रेलवे में 10वीं पास भर्ती का 3317 पदों पर नोटिफिकेशन जारी August 7, 2024 by StudyGovtJob

  West Central Railway Vacancy: वेस्ट सेंट्रल रेलवे में 10वीं पास भर्ती का 3317 पदों पर नोटिफिकेशन जारी August 7, 2024   by  StudyGovtJob वे...

Powered by Blogger.
https://pradeepsinghrajput36.blogspot.com