Google blog post

Wednesday, 2 August 2023

Sunny Deol की Gadar 2 से 'हर हर महादेव' और 'शिव तांडव' हटेगा, सेंसर बोर्ड ने किए ये बड़े बदलाव, जानिए एक-एक सीन की डिटेल्स


 Sunny Deol की Gadar 2 से 'हर हर महादेव' और 'शिव तांडव' हटेगा, सेंसर बोर्ड ने किए ये बड़े बदलाव, जानिए एक-एक सीन की डिटेल्स


Sunny Deol की Gadar 2 से 'हर हर महादेव' और 'शिव तांडव' हटेगा, सेंसर बोर्ड ने किए ये बड़े बदलाव, जानिए एक-एक सीन की डिटेल्स


Pradeep Singh Rajput...


FOLLOW US: 


Gadar 2: सनी देओल की गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी. रिलीज में बस कुछ ही दिन बचे हैं और सेंसर बोर्ड ने कई बड़े बदलाव करने को कहा है.





गदर 2 पर भी चली सेंसर बोर्ड की कैंची ( Image Source : Instagram/Sunny Deol )


NEXTPREV


Gadar 2: क्या सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म 'गदर' की सीक्वल 'गदर 2' बॉक्स ऑफ़िस पर गदर मचा मचाएगी, ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा. लेकिन फिलहाल हम आपको बताते हैं कि कैसे 11 अगस्त को 'ओह माय गॊड 2' के अपोजिट रिलीज होने जा रही फिल्म 'गदर 2' पर भी सेंसर बोर्ड ने चलाई है अपनी कैंची.



'गदर 2' को सेंसर बोर्ड ऑफ़ फ़िल्म सर्टिफिकेशन ने प्रमुख तौर पर 10 बदलाव करने का सुझाव दिया है. चलिए, अब आपको एक एक कर बताते हैं कि क्या सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' में क्या कुछ बदलने के निर्देश सेंसर बोर्ड ने फिल्म के मेकर्स को दिये हैं.




दंगे के दौरान दंगाइयों द्वारा लगाए जाने वाले 'हर हर महादेव' के नारों को फिल्म से हटा दिया गया है और फिल्म के सब टाइटल्स में से भी इन नारों को जगह नहीं दी गई है. 



फिल्म में 'तिरंगे' की जगह अब 'झंडे' शब्द सुनाई देगा और इसी से जुड़ा एक डायलॉग अब कुछ ऐसा सुनाई देगा... 'हर झंडे को... में रंग देंगे'.



'गदर 2' में एक कोठे की पृष्ठभूमि में ठुमरी गायी जाती है जिसके बोल कुछ ऐसे हैं - 'बता दे सखी... गये शाम'... जिसे अब बदलकर 'बता दे पिया कहां बिताई शाम...' कर दिया गया है.




फिल्म में क़ुरान और गीता के संदर्भ में एक संवाद है जो इस प्रकार है - 'दोनों एक ही तो हैं, बाबा नानक जी ने भी यही कहा है'. सेंसर बोर्ड के सुझाव पर अब इसे बदलकर 'एक नूर ते सब उपाजे, बाबा नानक जी ने भी यही कहा है' कर दिया गया है.



सेंसर बोर्ड ने ''गदर 2' के अंत में होने वाली हिंसा और खून-खराबे के सीन्स के दौरान 'शिव तांडव' के श्लोक और शिव मंत्रों के उच्चरण को बदलकर बैकग्राउंड में आम तरह संगीत को बजाने की अनुमति दी है.



इतना ही नहीं सेंसर बोर्ड ने फिल्म में इस्तेमाल किये गये सभी श्लोकों और मंत्रों की ट्रांसलेशन कॉपी भी  जमा करने के निर्देश मेकर्स को दिये हैं.



'गदर 2' में 1971 में भारत  पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के संदर्भ में कई बातें कहीं गई हैं जिसे लेकर सेंसर बोर्ड ने मेकर्स ने दस्तावेजी सुबूत पेश करने के लिए कहा है.



एबीपी न्यूज के हाथ में सेंसर बोर्ड के कट्स की जो लिस्ट हाथ लगी है उसके मुताबिक फिल्म में 'बास्टर्ड' शब्द को 'इडियट' शब्द से रीप्लेस कर दिया गया है.



उल्लेखनीय है कि फिल्म के शुरू होने से पहले जो डिस्क्लेमर पर्दे पर दिखाया जाता है, उसमें भी बदलाव करने के निर्देशन सेंसर बोर्ड की तरफ़ से दिये गये हैं. 





उल्लेखनीय है कि सेंसर बोर्ड की ओर से अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'ओह माय गॉड 2' के डिस्क्लेमर में भी बदलाव करने का निर्देश मिला था. 27 कट्स और बदलावों के साथ 'ओह माय गॉड 2' को सेंसर बोर्ड 'A' सर्टिफिकेट मिला है, तो वहीं 'गदर 2' को U/A सर्टिफिकेट देकर पास किया गया है.



खैर, 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने‌ जा रही ' गदर 2' और 'ओह माय गॉड 2' के बीच होने वाली बॉक्स ऑफ़िस की टक्कर में बाजी किसके हाथ लगती है, ये देखना दिलचस्प होगा.

No comments:

Comments System

Best

SPOTLIGHT SENTRAL

CG तेंदुआ कों पकड़ने भिलाई स्टील प्लांट् पहुंचे वन अफ़सार

  CG : तेंदुए को पकड़ने भिलाई स्टील प्लांट पहुंचे वन अफसर…   2025-01-29 0  676  1 minute read Cash out now... or Risk one more Pump? दुर्ग। भ...

Powered by Blogger.
https://pradeepsinghrajput36.blogspot.com